UP News : नहर के किनारे मिली नवजात बालिका, पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सौंपा
मीरजापुर (हि.स.)। मड़िहान तहसील क्षेत्र के पटेवर गांव सभा स्थित मुख्य घाघर नहर के किनारे बुधवार को एक नवजात बालिका लावारिस हालत में पड़ी मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे चिकित्सालय में दाखिल कराने के बाद चाइल्ड लाइन को सौपा।
बुधवार की सुबह टहलने निकले ग्रामीण नहर किनारे बच्चे की किलकारी सुन उस तरफ गए तो कपड़ों में लिपटी एक नवजात को देखा। नवजात बालिका के पाए जाने की खबर गांव में फैल गई। थोड़ी ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया।