UP News : धूमधाम से मनाई गयी शहीद अशफाकउल्ला की जयंती
गाजियाबाद (हि.स. )। देश की आजादी के लिए हंसते हंसते अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद अशफाकउल्ला खां की जयंती गुरुवार को धूमधाम के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व नगर निगम में कांग्रेस पार्षद दल के नेता जाकिर सैफी ने कहा की अशफाकउल्ला खा के अंदर देशभक्ति कूट-कूट कर भरी थी उन्होंने हंसते हंसते देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। आज जरूरत इस बात की है कि देश के लोगों को खासतौर पर युवाओं को अशफाकउल्ला जैसे महान शहीदों से प्रेरणा लेकर देशभक्ति की मिसाल कायम करनी चाहिए और देश को आगे बढ़ाने के लिए हर त्याग के लिए तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर कैला भट्टा पीसी चौक स्थित शहीद अशफाकउल्ला खा चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें इलाके के मौजिज लोगों ने शिरकत की।