UP News :दीपावली पर्व पर अवैध पटाखे और विस्फोटक बेचने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

-चौक, दालमंडी, कोतवाली में छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद

वाराणसी (हि.स.)। दीपावली पर्व पर अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री बेचने वालों के खिलाफ वाराणसी पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने बिना लाइसेंस चोरी छिपे पटाखे बेचने और संग्रह करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। 
थाना चौक के उप निरीक्षक घनश्याम मिश्र चौकी प्रभारी पियरी और उनके हमराहियों ने राजा दरवाजा, नया चौक, स्थित एक दुकान में छापेमारी कर 153.5 किलोग्राम वाले चार कार्टून व दो बोरी में रखे अवैध पटाखा बरामद कर दुकान स्वामी फैसल खान को गिरफ्तार कर लिया। 
इसी तरह कोतवाली पुलिस ने कुतुबन शहीद के पास छापेमारी कर दो युवकों को अवैध पटाखा बेचते दबोच लिया। गिरफ्तार युवकों इरफान और इस्तियाक के पास से तीन बोरी अवैध पटाखे, दो टीन में रखा 15 किलोग्राम बारूद भी बरामद हुआ। इसी क्रम में चौक पुलिस ने दालमण्डी में तीन स्थानों पर छापेमारी कर कुल 1128 किलोग्राम अवैध विस्फोटक पदार्थ बरामद किया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान पटाखा बेचने वाले आमिर शेख पुत्र मो. शेख आरिफ,सैफ पुत्र सिराज अहमद,गुलाब साहनी पुत्र छेदी लाल साहनी,फिरोज खान पुत्र मन्नान खान, शहाबुद्दीन अहमद पुत्र स्व. कमालुद्दीन अहमद को गिरफ्तार किया। 

error: Content is protected !!