UP News : चाय विक्रेता के हत्या में शामिल आरोपी साथी सहित गिरफ्तार
वाराणसी (हि.स.)। रामनगर में चाय विक्रेता राम नरायण यादव के हत्यारोपी दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गये। दोनों की निशानदेही पर एक पिस्टल और एक कारतूस भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार हत्यारोपी रामपुर रामनगर निवासी अंकित मोदनवाल,मछरहट्टा रामनगर निवासी कचाली उर्फ सिद्धार्थ को थाने में मीडिया के सामने पेश किया गया।
एसपी सिटी विकास चंन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि रामनगर और क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपितों को पंचवटी लंका मैदान के समीप से गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अंकित ने बताया कि रामनगर चौक में उसकी दुकान है। उसने पड़ोसी चाय विकेता राम नरायण से 15 हजार रूपये ब्याज पर लिया था। उसने दस हजार रूपये राम नरायण को लौटा दिया था। पांच हजार रूपये के लिए रामनरायण लगातार उससे तगादा कर रहा था। इसको लेकर रामनरायण उसे मां बहन की गाली भी देता था। कई बार गाली देने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। उसके बाद शव को आटो रिक्शा में लाद पुलिया के पास फेंक दिया था और वहां से मौके से भाग निकले। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी के साथी ऋषभ पांडेय और आटो चालक सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।