UP News :कांग्रेस का आरोप, ‘उप्र में गौशाला कत्लगाह में तब्दील, गौहत्या का करना पड़ेगा प्रायश्चित’

कांग्रेस बुंदेलखंड में निकालेगी ‘गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा’

लखनऊ (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने योगी सरकार पर गौशालाओं को कत्लगाह में तब्दील करने का आरोप लगाया है। यह भी आरोप है कि गौशालाओं में चारा-पानी का प्रबंध न होने के चलते गौमाता तड़प-तड़पकर दम तोड़ रहीं हैं। पूरे सूबे की गौशालाएं हिटलरी नाजी कैम्पों में तब्दील हो गयी है, जहां गौहत्या हो रही है। योगी सरकार को गौहत्या का प्रायश्चित करना पड़ेगा। ये बातें शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने प्रेसवार्ता में कही।
उन्होंने बताया कि यूपी में कांग्रेस 26 दिसम्बर से बुंदेलखंड में गोवंश और किसानों की दुर्दशा को लेकर ‘गाय बचाओ, किसान बचाओ पदयात्रा’ करने जा रही है। यह यात्रा ललितपुर की सौजना गौशाला से निकलकर बुन्देलखण्ड के सभी जिलों से होती हुई चित्रकूट में पवित्र मंदाकिनी नदी के तट पर समाप्त होगी, जहां योगी सरकार की दुर्व्यवस्था द्वारा मारी गई गायों की अस्थियों का तर्पण किया जाएगा। यात्रा से पहले ही यूपी सरकार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी, बाजीराव खाड़े, पूर्व सांसद प्रदीप जैन आदित्य जी समेत तमाम नेताओं को नजरबंद कर दिया। यूपी में रोज लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
उन्होंने प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि योगी सरकार गौसंरक्षण नहीं गौहत्या कर रही है। प्रदेश भर से आ रही खबर दिल दहला देती है। योगी सरकार को गौहत्या का प्रयाश्चित करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भगवा रंग त्याग और समर्पण का प्रतीक है। यह सरकार उसे कलंकित कर रही है। 
  यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि हम किसान के बेटे हैं। इस मिट्टी और गाय से हमारा रिश्ता भावनाओं का है। भाजपा सरकार में किसानों और गाय दोनों की दुर्दशा हो रही है। कांग्रेस पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
  सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि आज प्रदेश में तानाशाही चरम पर है। पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन मनोज यादव ने कहा कि गौशालाएं तो खोली गईं लेकिन वहां गौ-वंश को चारा और पानी नहीं सिर्फ असंवेदनशीलता मिलती है।
  प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विश्वविजय सिंह ने कहा कि गाय आस्था और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की नींव हैं। गौमाताएं जिस तरह तिल-तिल कर गौशालाओं में मर रही हैं यह बहुत ही दुर्भाग्यपूण है।
सोशल मीडिया के चेयरमैन मोहित पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी योगी सरकार की तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विवेकानन्द पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से सीख लेनी चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘गोधन न्याय योजना’ लागू की है जिससे गौवंश संवर्धन, खेती बाड़ी को दुरुस्त करने, पर्यावरण, अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने, नदी-नालों को पुनर्जीवित करने, खुले में घूमते पशुओं की देखभाल, ऑर्गैनिक खाद बनाने इत्यादि के लिए कार्य किया जा रहा है।  मीडिया संयोजक  ललन कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास से महज चन्द किमी दूर बदतर हालात में गौशालाएं हैं, जिनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। 

error: Content is protected !!