UP News : अधेड़ का मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस

परिजनों के अनुसार बीमारी के चलते अधेड़ की हुई मौत 
फतेहपुर (हि.स.)। जिले में शनिवार को एक अधेड़ का शव गांव के समीप रोड किनारे पड़ा मिला। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना जांच कर रही है।
 जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के मण्डराव गांव निवासी जितेंद्र कुमार सिंह (50) पुत्र शिव दर्शन सिंह का शव पड़ोसी गांव कुशारा में रोड किनारे पुलिया के पास पड़ा मिला। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मृतक के बड़े भाई भूपेंद्र सिंह तथा परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे। 
वही मामले की जानकारी होने पर कोतवाली बिन्दकी के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह तथा सब इंस्पेक्टर रामनरेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। 
मृतक के बड़े भाई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी शुक्रवार देर शाम घर से खाना खाने के बाद निकले इसके बाद रात को वापस नहीं आए काफी 1:30 तक खोजबीन की गई लेकिन कोई अता पता नहीं चला। आज कुसारा गांव में एक अधेड़ का शव मिलने का जानकारी मिली जब जाकर देखा तो वह मेरे भाई जितेंद्र सिंह का शव था। 
मौके पर पहुंचे कोतवाल ने बताया कि एक अधेड़ का शव कुशारा गांव के बाहर मिलने की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची है। शव की शिनाख्त करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। 

error: Content is protected !!