UP News : हटाए जा सकते हैं जिलों में तीन साल से जमे डीएसपी

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तीन साल या उससे अधिक समय से जमे पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) को स्थानान्तरित किया जा सकता है। डीजीपी मुख्यालय में ऐसे पुलिस अफसरों की सूची बनाई जा रही है। इनकी संख्या 300 से अधिक होने की संभावना है।
जिलों में डीएसपी की तैनाती आमतौर पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) के पद पर होती है। दोनों पुलिस कमिश्नरेट में सीओ की जगह सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती होती है। जिलों में एसपी या एसएसपी रैंक के पुलिस कप्तान के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के एएसपी नगर या एएसपी देहात के पद तैनात पुलिस अफसरों के तो तबादले होते रहते हैं लेकिन डीएसपी के तबादले जल्दी नहीं हो पाते हैं। कई जिलों में शिकायतों के बावजूद इन अफसरों के तबादले नहीं हो पाते हैं। सूत्रों के अनुसार डीजीपी मुख्यालय में उन शिकायतों का भी परीक्षण कराया जा रहा है जो डीएसपी स्तर के अफसरों के विरुद्ध समय-समय पर प्राप्त होती रही हैं। इसके अलावा लंबे समय से तैनात डीएसपी के बारे में जिलों से गोपनीय रिपोर्ट भी मंगाई जा रही है। एक ही जिले में लंबे समय तक तैनाती होने के कारण निष्क्षपता प्रभावित होने की भी आशंका रहती है। इस कारण माना जा रहा है कि जिलों में लंबा कार्यकाल बिता चुके डीएसपी हटाए जा सकते हैं।

error: Content is protected !!