UP News :योगासन सिखाते हुए हाथी से नीचे गिरे बाबा रामदेव, वीडियो वायरल
मथुरा (हि.स.)। महावन कस्बा स्थित रमणरेती में गुरू शरणानंद महाराज के आश्रम में बाबा रामदेव हाथी पर बैठकर शिष्यों को योगासन सिखा रहे थे कि वह नीचे गिर गए। जिसका वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया। हालांकि नीचे गिरने के बाद उनको कोई चोट नहीं लगी।
दरअसल हरिद्वार से अचानक योग गुरु बाबा रामदेव महाराज महावन कस्बा स्थित रमणरेती गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम पहुंचे, जहां सोमवार योग गुरु बाबा रामदेव ने आश्रम में योगासन सिखाया। बाबा रामदेव गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में हाथी पर बैठकर योग कर रहे थे, तभी अचानक योग करते हुए रामदेव महाराज हाथी से जमीन पर गिर गए। गनीमत रही कि बाबा रामदेव को कोई चोट नहीं आई। कुछ देर आराम करने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव साधु संतों के साथ मुलाकात की। सोमवार शाम बाबा रामदेव महाराज दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
उनका एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ है। जो करीब 22 सेकेंड का है। जिसमें बाबा हाथी के ऊपर बैठकर योग का आसन कर रहे हैं। अचानक हाथी हिलता है और बाबा का संतुलन बिगड़ जाता है और वे हाथी से नीचे गिर जाते हैं। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई है।