UP News :मंदिर की जमीन पर कब्जे के विरोध में महिलाओं का धरना
मेरठ (हि.स.)। सदर बाजार थाना क्षेत्र में मंदिर की जमीन पर कब्जे के विरोध में बुधवार को महिलाओं ने सड़क पर धरना दिया। उन्होंने एक मुस्लिम युवक पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर सड़क उठाया।
रजबन बाजार के टंडेल मौहल्ला में एक प्राचीन मंदिर की जमीन मंदिर प्रबंध समिति द्वारा जहांगीर नाम के व्यक्ति को किराए पर दी गई थी। इस जमीन का इस्तेमाल वह गाड़ियों के गैराज के रूप में करता था। जहांगीर की मौत के बाद उसके रिश्तेदार बाबर ने अब यह जमीन कब्जा ली है। लोगों ने आरोप लगाया कि बाबर गैरेज की आड़ में चोरी की गाड़ियों का कटान कर रहा है। इसी के साथ मंदिर की जमीन को खाली करने से मना कर रहा है।
बुधवार को गुस्साई महिलाओं ने सड़क पर धरना शुरू करता दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोध करने पर बाबर जान से मारने की धमकी दे रहा है। क्षेत्र के लोगों ने नवरात्र से पहले कब्जा खाली कराए जाने की मांग की है। बाद में सदर बाजार पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर महिलाओं को धरने से उठाया। एसओ सदर बाजार विजय गुप्ता का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।