UP News : बलिया में कोतवाल समेत 111 कोरोना संक्रमित

संवाददाता

बलिया। जिले में कोरोना जबरदस्त कहर ढा रहा है। दो दिनों तक थमी रफ्तार के बाद बुधवार को फिर संक्रमितों की संख्या सौ के पार पहुंच गई। कुल 111 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें नगर कोतवाल भी शामिल हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 1999 हो गई है। अब तक कोरोना से यहां 20 लोगों की जान जा चुकी है। अब तक जिले में 816 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मामले 1164 हैं। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये 25 मार्च को लाकडाउन लागू कर दिया गया। लगभग दो-ढाई माह तक शहर-बाजार सबकुछ बंद रहा। करीब डेढ़ महीने तक सबकुछ ठीक रहा। 10 मई को जनपद में कोरोना संक्रमित पहला रोगी मिला। एक पखवारे तक यह संख्या दहाई में रही लेकिन धीरे-धीरे संक्रमण पांव पसारता रहा। जुलाई में जांच तेज हुई तो पॉजिटिव मिलने की संख्या में भी इजाफा होने लगा। पूरे माह कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती रही। शहर के तकरीबन अधिकांश मुहल्लों में कोरोना रोगी पाये गये। सबसे अधिक संख्या शहर के बीचो-बीच स्थित लक्ष्मी मार्केट व सदर तहसील के कर्मचारियों व लेखपालों की रही।

error: Content is protected !!