Up News :फैक्ट्री संचालक ने फांसी लगाकर दी जान
– कोरोना से पिता की मौत के बाद से सदमें में रहता था बेटा
कानपुर (हि.स.)। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर इलाके में फैक्ट्री संचालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रतनलाल नगर निवासी 40 वर्षीय अनिल शर्मा की दादानगर में कपड़े की फैक्ट्री है। मां कांन्ति ने बताया कि बीते माह उनके पति की कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद से अनिल सदमे में रहता था। सोमवार देर शाम अनिल खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया। इस दौरान उसने ने कमरे में पंखे से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को सुबह न जागने पर मां जब उसके कमरे गई तब घटना की जानकारी हुई। चीख पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। गोविन्दनगर थानाप्रभारी ने बताया कि पिता की मौत के बाद से फैक्ट्री संचालक सदमे में रहता। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या की है।