UP News : नगर निगम ने माफिया के कब्जे से मुक्त कराई दस करोड़ कीमत की जमीन
गाजियाबाद (हि.स.)। नगर निगम ने सोमवार को अभियान चलाते हुए काजीपुरा में दस करोड़ की कीमत की पांच हजार वर्ग मीटर भूमि माफिया के कब्जे से मुक्त कराई। पिछले दो महीनों के दौरान नगर निगम अपनी दो सौ करोड़ की भूमि भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त करा चुका है।
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि अपर नगर आयुक्त डाॅ. आरएन पांडेय के नेतृत्व में निगम का दस्ता सोमवार को कविनगर जोन के काजीपुरा में पहुंचा और वहां पर अभियान चलाकर खसरा नंबर- 21, 174 व 175 से अवैध कब्जा हटाया। उन्होंने बताया कि माफिया अभी भी निगम की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। कब्जामुक्त कराई गई भूमि की तारबंदी भी करा दी गई। टीम में प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल दीपक सरन, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ भी शामिल रहे।