UP News : तमाम इंतजाम के बाद भी बढ़ती जा रही संक्रमितों की संख्या
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तमाम जतन के बाद भी प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार गति पकड़ चुका है। प्रदेश में इसके कहर से उबरने वालों का प्रतिशत भले ही सुधर रहा है, लेकिन संक्रमित तथा मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश सरकार ने इस पर और प्रभावी नियंत्रण के लिए कानपुर के दस तथा लखनऊ के चार थाना क्षेत्र में टोटल लॉकडाउन के साथ ही होम आइसालेशन की व्यवस्था कर दी है। प्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमित आज तक 51 हजार से अधिक लोग मिल चुके हैं। इसमें से करीब 31 हजार यानी 60 फीसद स्वस्थ हो चुके हैं। जुलाई में सिर्फ 20 दिनों में 28 हजार मरीज मिलने के कारण रिकवरी रेट करीब 10 प्रतिशत घटा है। 30 जून तक 23070 रोगी मिले थे और इसमें से 16084 ठीक हो चुके थे यानी उस समय रिकवरी रेट 70 फीसद था। अब यह बढ़ता ही जा रहा है।
यूपी में कोरोना के एक्टिव केस 20204 हैं। अब तक 1229 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 53288 है। बीते 24 घंटे में 2151 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें कानपुर में सर्वाधिक 230, लखनऊ में 212, झांसी में 151, वाराणसी में 95 नए संक्रमित हैं। इससे पहले किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के माइक्रोबायोलॉजी में सोमवार रात 4098 सैंपल का टेस्ट किया गया। मंगलवार को जो रिपोर्ट आई है, इसमें से 398 पॉजिटिव केस हैं। इनमें कानपुर के 128, मुरादाबाद के 102, लखनऊ के 82, शाहजहांपुर के 41, सम्भल के 23, हरदोई के 14, मुरादाबाद के दो और प्रतापगढ़, बरेली, सीतापुर, अयोध्या, गोरखपुर, अमेठी, बलिया व बाराबंकी के एक-एक में संक्रमण मिला है। इन सभी पॉजिटिव को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है। लखीमपुर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पर एक स्वास्थ्य विभाग की टीम एक पॉजिटिव महिला के घर पहुंची। इसके बाद घर के सभी सदस्यों के सैंपल लेने के बाद टीम के लोगों ने पीपीई किट के साथ ही ग्लब्ज को घर के पास ही फेंक दिया। लखीमपुर कोतवाली के तिकुनिया के इस प्रकरण के कारण लोगों में संक्रमण फैलने का डर व्याप्त हो गया है।