UP : डाकघर खाताधारकों को अब सीधे मिलेगा DBT का फायदा

बिजनेस डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डाकघर खाताधारकों को बड़ा फायदा मिलने वाला है। डाकघरों में अब डीबीटी योजनाओं के जरिए पैसा आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा। इससे भारी तादाद में आम लोगों को खास तौर पर ग्रामीणों को फायदा होगा। राज्य में कुल 17883 डाकघरों में से 15991 डाकघर ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इस नई व्यवस्था को अच्छे से लागू कराने के लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी अपर मुख्य सचिवों, मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है। बैंकों की तरह डाकघरों के बचत खातों में एनईएफटी सेवा शुरू हो गई है। साथ ही आईएफसी कोड भी उपलब्ध कराया गया है। इससे डाकघर व बैंक जुड़ गए हैं। अब डाकघर में अपना बचत खाता रखने वाले इंटरनेट बैंकिंग के साथ मोबाइल बैंकिंग सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है। नई व्यवस्था के तहत डाक विभाग के बचत बैंक खातों में लाभार्थियों को धनराशि भेजने से लोगों को अंतरित धनराशि इस्तेमाल करने में आसानी होगी। इन डाकघरों में धन निकासी सीधे डाकघर बचत खाते से भी की जा सकती है। आधार पेमेंट सिस्टम डाकघरों में लागू है। इससे लोगों को पैसा निकालने में अपना समय व्यर्थ नहीं गवाना पड़ेगा। खास बात यह कि जहां बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं, उन ग्रामीण इलाकों में किसानों व अन्य लोगों को डाकघर से डीबीटी के जरिए पैसा मिल जाएगा। डाकघर व बैंक आपस में भी लेनदेन संभव हो सकेगा। मुख्य सचिव ने कहा है कि राज्य की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डाकघरों के जरिए ग्रामीण स्तर पर डीबीटी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढें : आज की महत्वपूर्ण खबरों पर एक नजर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!