Shravasti News : जिले में 25 और कोरोना मरीज मिले

संवाददाता

श्रावस्ती। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को 25 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसमें गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजा गया। बाकी होम आइसोलेट किए गए। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को मिली रिपोर्ट के आधार पर 25 नए केस मिले हैं। जबकि पांच पुराने मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार से अब मरीजों की कुल संख्या 284 हो गई है। इसमें से पांच लोगों की मौत हो गई है। 165 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। अब जिले में 114 केस सक्रिय हैं। प्रभारी सीएमओ डा. मुकेश मातनहेलिया ने बताया कि इकौना, भिनगा, गिलौला, मल्हीपुर, सिरसिया में मरीज लगातार निकल रहे हैं। अधिक से अधिक जांच कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि जिले के सभी लोगों की जांच हो जाए अभी संदिग्ध लोगों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। जांच के दायरे में सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय तो हैं ही गांव में भी जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इकौना नगर के तिलकनगर में एक, गौतमनगर में छह व पटेलनगर में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं तीन मरीज इकौना नगर से सटे कंजड़वा गांव में मिले। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई। सीएचसी इकौना के अधीक्षक डा. अजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने कोरोना मरीजों के घर व दुकानों की जांच की। इसके बाद मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की सैम्पलिंग की। इसके अलावा संक्रमित मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया। वहीं प्रभावित क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित करने के लिए थाने को रिपोर्ट भेजी गई। अधीक्षक डा. अजय कुमार मिश्र ने बताया कि 14 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसमें अधिकांश दुकानदार हैं। तीन महिलाओं की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव पाये गए दुकानदार इकौना के गौतमनगर में दुकान चला रहे हैं। सबकी सैम्पलिंग सात अगस्त को कराई गई थी। पॉजिटिव आने के बाद संबंधित क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

error: Content is protected !!