Thursday, November 13, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलश्रावस्तीShravasti News : कार से 50 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

Shravasti News : कार से 50 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

संवाददाता

श्रावस्ती। जिले के इकौना थाने की पुलिस ने वीरपुर में पकड़ी गई कार से 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने गन्ने के खेत में छिपे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस ने वीरपुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक कार आते देखा तो उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार कुछ दूर आगे जाकर रुकी और कार सवार दो लोग मौके से गन्ने के खेत में भाग गए। इस पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गन्ने के खेत में खोज की तो पंकज नाम का एक व्यक्ति खेत में छिपा मिला, जबकि दूसरा व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर कार की तलाशी ली तो 50 किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बहराइच के पयागपुर निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है। उस नी केस दर्ज करके जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular