Shravasti News : एसीएमओ सहित 13 और मिले कोरोना संक्रमित

संवाददाता

श्रावस्ती। जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को एसीएमओ सहित जिले में 13 और नये पॉजिटिव केस मिले। इसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 237 हो गई है इसमें नौ दूसरे जनपद के शामिल हैं। एक बार फिर एसीएमओ सहित 13 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। एसीएमओ के साथ ही सीएमओ कार्यालय में तैनात एक, पुलिस लाइन में चार, कोतवाली भिनगा में एक, इकौना के कटरा में एक, पटना में एक व गिलौला थाने में तैनात दो पुलिस कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसी के साथ जमुनहा क्षेत्र में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 13 नये केस मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 237 हो गई है। इसमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है और 136 लोग ठीक हो चुके हैं। 97 केस अभी भी सक्रिय हैं। शुक्रवार को आरटीपीसीआर के तहत 200 व एंटीजन टेस्ट के तहत 345 सहित कुल 545 सैम्पल लिए गए। साथ ही ट्रूनाट मशीन से 291 लोगों की जांच की गई।

कोरोना संक्रमित अधिवक्ता की मौत

इकौना के टीचर कालोनी 65 वर्षीय अधिवक्ता को तीन अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। संक्रमित अधिवक्ता शुगर व ब्लड प्रेशर के मरीज थे जो एल-3 मेयो अस्पताल लखनऊ मे भर्ती थे। गुरुवार की रात इलाज के दौरान लखनऊ में ही संक्रमित अधिवक्ता की मौत हो गयी। मौत के बाद मृतक को बहराइच लाया गया। कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुक्रवार को बहराइच के त्रिमुहानी घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक की पत्नी भी कोरोना संक्रमित हैं जिन्हे पहले से होम आइसोलेट किया गया है। तहसील इकौना के अधिवक्ता जो कोरोना पॉजिटिव होने से लखनऊ में भर्ती थे। अधिवक्ता को ब्लड प्रेशर व शुगर की समस्या थी। गुरुवार को लखनऊ में ही अधिवक्ता की मौत हो गई। अधिवक्ता की मौत पर शुक्रवार को अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बुद्धिसागर मिश्रा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में सभी मौजूद वकीलों व पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक अधिवक्ता को श्रद्धांजलि दी। साथ ही इश्वर से मतक की अत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। शोक सभा के बाद अधिवक्ताओं ने न्यायालय के कार्य से विरत रहकर कंडोलेंस की सूचना न्यायालय को भेजी।

error: Content is protected !!