Shravasti : संविधान दिवस का हुआ आयोजन

संवाददाता

श्रावस्ती। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण व न्यायिक कर्मचारीगणों को शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने कहा कि हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। लोकतंत्र भारत का सार संविधान से उत्पन्न होता है, जिसे सांसदों और नागरिकों दोनों द्वारा सम्मान दिया जाता है, जो हमें स्वतंत्रता, जीवन जीने की भावना, समानता और एक नागरिक द्वारा गरिमापूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक हर चीज प्रदान करने की क्षमता के लिए इसका विशेष महत्व है। 26 नवंबर 1949, वह ‘पवित्र‘ दिन था, जब स्वतंत्र भारत की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से अपनाया और देश के कामकाज में इसके महत्व को बरकरार रखा। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस‘ के रूप में चिह्नित करने के भारत सरकार के फैसले को मान्यता दी। भारत का संविधान, देश का सर्वाेच्च कानून, मौलिक राजनीतिक संहिता, संगठनात्मक संरचना, संचालन प्रक्रियाओं और सरकारी संस्थानों की जिम्मेदारियों के साथ-साथ मौलिक अधिकारों, मार्गदर्शक सिद्धांतों और नागरिकों के कर्तव्यों को परिभाषित करने के लिए रूपरेखा स्थापित करता है। यह दुनिया का सबसे लंबा लिखित राष्ट्रीय संविधान है। भारतीय संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को संविधान को मंजूरी दी और यह 26 जनवरी, 1950 को प्रभावी हुआ। इस अवसर पर श्यामलाल कोरी अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, श्रीमती करुणा सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, मृत्युंजय श्रीवास्तव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, असगर अली सिविल जज अवर खण्ड एफटीसी/न्यायिक मजिस्टेªट श्रावस्ती व समस्त न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!