Kanpur News : गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक दिन पहले जमकर हुई सजावट
कानपुर देहात (हि.स.)। 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक दिन पहले से ही जनपद में प्रसाशनिक भू-खण्डों और स्कूल कॉलेजों को रंगीन लाइटों से सजा दिया गया है। इस बार के गणतंत्र दिवस को बहुत ही हर्सोल्लास से मनाया जाएगा ।
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को अच्छे से नहीं बनाया जा सका था । लेकिन अब गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। वही गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं भी देनी शुरू कर दी है। कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुब्रत पाठक ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए गणतंत्र दिवस को मनाएं।
रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक निर्मला संखवार ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ से खास बातचीत में बताया कि वह सभी लोगों से अपील करती हैं कि देश के और अपने झण्डे का सम्मान करें । इस गणतंत्र दिवस पर हम कसम लें कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने तिरंगे का सम्मान करना सिखाएंगे।
वहीं, उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशरण सिंह, नायब तहसीलदार मनोज रावत, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार पटेल, ब्लाक प्रमुख कुलदीप सिंह यादव, चिकित्सा अधीक्षक डॉ लोकेश शर्मा, सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरतें। चेहरे को फेसमास्क से ढके और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें।