Gonda:1006 कर्मी चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। लोकसभा के प्रथम चरण के निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार को जिले से एक हजार से अधिक कर्मचारी बिजनौर जिल के लिए रवाना किए गए। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल तथा होमगार्ड के मंडलीय कमांडेण्ट होमगार्ड सुनील कुमार ने इन कर्मचारियों की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने बिजनौर जिले में चुनाव ड्यूटी में लगे 26 दारोगाओं व 308 मुख्य आरक्षी और आरक्षियों को 08 बसों में रवाना करने से पूर्व पुलिस लाइन में आज उनके कर्तब्यों के प्रति जागरूक किया गया। एसपी ने पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी पुलिस कर्मी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ रखेंगे तथा अच्छी वर्दी धारण करते हुए उत्तम आचरण व अनुशासन का पालन करेंगे। साथ ही वे आवंटित बसों से ही संचरण करेंगे। एसपी ने पुलिस बल को अपने दायित्वों का निवर्हन कर चुनाव में अनुशासित रहकर निष्पक्षता व निष्ठापूर्वक ड्यूटी करते हुए चुनाव को सकुशल सम्पन्न करवाने हेतु निर्देशित किया। एसपी ने बताया कि पुलिस बल हेतु गर्मी के मौसम के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के पैकेट, फर्स्ट एड किट, जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था की गयी है। साथ ही पौष्टिक भोजन हेतु 04 मेस मैनेजर सहित 16 अनुचरों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल के पर्यवेक्षण के लिए क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज चन्द्रपाल शर्मा को भेजा गया है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा, प्रतिसार निरीक्षक व चुनाव प्रभारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

इसी प्रकार जिले के 652 होमगार्ड के जवान भी आज बिजनौर के लिए रवाना किए गए। जिला कमांडेंट चंदन सिंह ने बताया कि बिजनौर ड्यूटी पर जाने वाले सभी जवान आज गांधी विद्या मंदिर इंटर मैदान में एकत्र हुए, जहां मंडलीय कमांडेंट सुनील कुमार ने उन्हें ड्यूटी के लिए टिप्स दिया तथा हरी झंडी दिखाकर उनकी बसों को बिजनौर के लिए रवाना किया। मंडलीय कमांडेंट ने बताया कि लोकसभा का प्रथम चरण का चुनाव 19 अप्रैल को है। इसके लिए देवीपाटन मंडल से 1470 होमगार्ड जवानों की ड्यूटी बिजनौर व पीलीभीत जिले में लगायी गयी है। सोमवार को गोंडा से 652, बलरामपुर से 220 तथा श्रावस्ती से 45 जवान बिजनौर के लिए भेजे गए। बहराइच से 553 जवानों को पीलीभीत के लिए रवाना किया गया। उन्होने बताया कि सभी जवानों के लिए बसों में दवा की व्यवस्था की गई है। साथ ही उन्हें नशा मुक्त रहने की हिदायत भी दी गयी है। अगर कोई होमगार्ड जवान ऐसा करते पाया गया तो उसकी खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढें : सोंच समझकर घर से निकलें, रहेगा रूट डायवर्ट

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!