Gonda News : मार्शल आर्ट सीखकर आत्म सुरक्षा के लिए तैयार हो रही वीर वीरांगनाए

पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में उन्हें सिखाया जा रहा योग व मार्शल आर्ट

जानकी शरण द्विवेदी


गोण्डा। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के नक्शे कदम पर चलने के लिए जिले के ब्लाक इटियाथोक में ’वीर वीरांगनाओं’ की फौज तैयार हो रही है। योग कक्षा में छात्र-छात्राओं को मार्शल आर्ट के गुण सिखाकर आत्मरक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी के मार्गदर्शन में पतंजलि योग समिति सिसई बहलोलपुर में प्रत्येक रविवार को प्रातः योगाभ्यास के बाद आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योग प्रशिक्षक आदर्श गुप्ता द्वारा बच्चों को जूडो, कराटे, मार्शल आर्ट, स्टंट बैक फ्लिप के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के स्टंट एवं कठिन योगासनों का प्रशिक्षण दिया जाता है।
आदर्श गुप्ता ने बताया कि बच्चों को मार्शल आर्ट, जूडो, कराटे, स्टंट की कलाबाजी के साथ ही साथ उन्हें योग का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। मार्शल आर्ट व योग का प्रशिक्षण लेकर छात्र एवं छात्राएं आत्म निर्भर बन सकेंगी। प्रशिक्षक छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा कर रहे हैं, ताकि वे हर मुश्किल परिस्थिति से आसानी से निपट सकें। छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास के साथ-साथ सुरक्षा की भावना जगाने के लिए पतंजलि योग समिति द्वारा ’मिशन साहसी’ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण में बढ़ती प्रतिभागिता से यह स्पष्ट है कि छात्र-छात्राएं सुरक्षा के लिए जागरुक हो रहे हैं। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि मार्शल आर्ट आत्मरक्षा की ही एक विधा है जिसमें सांस पर नियंत्रण, अनुशासन तथा एकाग्रता द्वारा स्टूडेंट्स को दांव-पेंच स्टाइल तथा आघात पहुंचाने की कला सिखाई जाती है। मार्शल आर्ट सीखकर न सिर्फ ’आत्मरक्षा’ की जा सकती है, बल्कि इसे करियर विकल्प भी चुना जा सकता है। शिविर में आस्था, सुमन श्रीवास्तव, माही गुप्ता, सलोनी गुप्ता, अनामिका, डाली, स्नेहा पाठक, कोमल, श्रद्धा, वैष्णवी, छोटू, कन्हैया, सूरज, अंश के साथ-साथ कई बच्चे व ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!