Gonda News : तालाब में तब्दील हुई सड़क
संवाददाता
गोण्डा। विकास खण्ड पंडरी कृपाल क्षेत्र के ग्राम सभा परसा सोंहसा के अंतर्गत आने वाले ग्राम लहदोआ आजादी के बाद से लेकर आज तक सरकारी सुविधाओं का मोहताज है। 21वीं सदी के हिंदुस्तान में यह एक गांव ऐसा भी है, जहां न तो खड़ंजा है, न नाली, न पानी की कोई मूलभूत सुविधाएं। लेकिन अभी तक किसी नुमाइंदे की नजर इसकी तरफ नहीं गई और न ही प्रशासन की। ग्रामीण ग्राम प्रधान से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन ग्राम प्रधान इस गांव की तरफ नजर उठाकर भी नहीं देखता। हालांकि गांव के अंदर कुछ जगहों पर आरसीसी बनाई गई है लेकिन सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों के लिए। तालाब बने गांव के मुख्य मार्ग को लेकर ग्रामीण बेहद परेशान हैं।