Gonda News: अस्पतालों में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित

प्रदीप पाण्डेय

गोण्डा। इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के सभी चारों पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला रविवार को आयोजित हुआ और अधिकारियों ने जगह जगह पहुंचकर मेले का निरीक्षण भी किया। यह मेला रविवार को सदाशिव, बाबागंज, जानकी नगर और तकिया मनोहरजोत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुआ, जहां आये हुए लोगो को स्वास्थ्य सेवाएं दी गई। जानकी नगर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मलिक आलमगीर द्वारा मेले का निरीक्षण किया गया, जबकि इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह व खण्ड विकास अधिकारी इटियाथोक पन्ना लाल के द्वारा बाबागंज में पहुंचकर आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। डॉक्टर सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर आयोजित इस मेले में आये हुए क्षेत्रीय लोगो को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी गई। साथ ही जरूरी जांच के साथ दवाइयां भी प्रदान की गई।।उन्होंने बताया कि मेले में बच्चों में बुखार, डायरिया, निमोनिया की रोकथाम, बचाव व उपचार की जानकारी, पूर्ण टीकाकरण आदि की मुफ्त सुविधा दी गई। उन्होंने बताया कि आगामी रविवार को भी यह मेला चारों जगह आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें : भ्रष्ट कोटेदारों व गोदाम प्रभारियों पर डीएम की भृकुटि तनी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!