Gonda News : बहलोलपुर में तैयार हो रही योगियों की नर्सरी

योग गुरु सुधांशु द्विवेदी के निर्देशन में योग सीख रही युवा पीढ़ी

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में जनपद के ख्याति प्राप्त योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी के मार्गदर्शन में सरकार की कोरोना गाइड लाइंस का पूर्णतया पालन करते हुए इटियाथोक के सिसई बहलोलपुर में चल रहे नियमित योग कक्षा में योग शिक्षक आदर्श गुप्ता ने सभी योग साधकों को ओम-गायत्री मंत्र व प्रार्थना के साथ योगासन, प्राणायाम, ध्यान, मुद्रा, बंद के साथ-साथ आयुर्वेद एवं एक्यूप्रेशर के माध्यम से स्वस्थ रहने की जानकारी दी। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि यह मनुष्य का जन्म हमारे लिए भगवान का सबसे बड़ा उपहार है। भगवान ने हमें धरती जैसा धैर्य, अग्नि जैसा तेज, वायु जैसा वेग, जल जैसी शीतलता, आकाश जैसी विराटता हमें परमात्मा ने विरासत में दी है। उन्होंने योग को नियमित जीवन में अपनाने का आवाहन करते हुए कहा कि यदि इसे हम दैनिक जीवन में शामिल करेंगे तो हमें किसी भी अन्य चिकित्सा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। योग शिक्षक ने कहा कि जब हम रोज सुबह अपने शरीर के लिये एक घंटा निकाल कर अपने शरीर की पूरी तरह से वर्जिस करेंगे, देखभाल करेंगे, तभी हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा। हम स्वस्थ रहेंगे और हमारा देश स्वस्थ रहेगा। उन्होंने सभी योग साधकों को अपने शरीर के प्रति व अपने शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित भी किया। शिविर में माही गुप्ता, आस्था, सुमन श्रीवास्तव, सूरज, अनामिका, वैष्णवी, सलोनी, डाली, अजय श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता, अतुल, हरिशंकर तिवारी, चंदन तिवारी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!