Gonda News : निर्माण श्रमिकों का कराएं शत-प्रतिशत पंजीकरण व नवीनीकरण
देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने दिया निर्देश
संवाददाता
गोण्डा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने भारत सरकार के निर्देश पर भवन निर्माण श्रमिकों के पंजीयन, उनके नवीनीकरण तथा हितलाभ योजनाओं में आच्छादन के सम्बन्ध में माह जुलाई-सितम्बर, 2020 के मध्य मिशन मोड प्रोजेक्ट संचालित अभियान अवधि में पात्र निर्माण श्रमिकों का पंजीयन शत-प्रतिशत किये जाने के सम्बन्ध में बताया है कि लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा, जल निगम, नगर निगम, नगर पालिका/टाउन एरिया, विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, जिला परिषद के जिला स्तर पर तैनात समस्त अवर/सहायक अभियन्ता को अपनी-अपनी अधिकारिकताओं की सीमा के अन्तर्गत प्राधिकृत पंजीकर्ता अधिकारी घोषित किया गया है। इसी क्रम में शासन और उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से अवगत कराया गया है कि भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिकों के पंजीयन, पूर्व पंजीकृत श्रमिकों के नवीनीकरण एवं हितकारी योजनाओ से उन्हे आच्छादित कराए जाने के सम्बन्ध में माह जुलाई, 20 से सितम्बर, 2020 के मध्य में “मिशन मोड प्रोजेक्ट“ संचालित किया जा रहा है, जिसमें ऐसे स्थल, जहां भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक निवास करते हैं, लेबर अड्डों, रियल स्टेट हब, निर्माण कार्य स्थलों एवं ऐसे अन्य सामान्य प्रकृति के कार्यस्थलों पर कार्यरत श्रमिकों के पंजीकरण करवाए जायेगें। आनलाइन पंजीकरण किए जाने हेतु जन सुविधा केन्द्रों पर भी पंजीकरण व नवीनीकरण सुविधा उपलब्ध है। आयुक्त ने इस परिप्रेक्ष्य में मंडल के समस्त संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे अपने अधीनस्थ तैनात पंजीकर्ता अधिकारियों को निर्देशित करते हुए श्रम विभाग के सहयोग से उनके अधीन संचालित कार्यों में कार्यरत प्रत्येक निर्माण श्रमिकों को शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाने एवं पूर्व पंजीकृत श्रमिकों का नवीनीकरण कराना सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक गुरुवार तक निर्धारित प्रारूप पर प्रगति की सूचना ई-मेल आईडी dicdevipatanmandal@gmail.com पर उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।