Monday, November 17, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : दो भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत

Gonda News : दो भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत

संवाददाता

गोण्डा। जिले के परसपुर थाना क्षेत्र भिखारीपुर गांव में दो चचेरे भाईयों को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय एक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, भिखारीपुर कला के पंडित पुरवा निवासी चांद बाबू (19) को उसके घर से संदेश भेजकर कुछ लोगों ने गांव के बाहर बुलवाया। जब वह अपने चचेरे भाई साय मोहम्मद के साथ गांव के बाहर पुलिया के पास पहुंचा तो पहले से मौजूद लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिला अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई। घटना में चचेरा भाई साय मोहम्मद घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चांद बाबू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रकरण में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular