Gonda News : दबंग कोटेदार ने कार्डधारकों को दुकान से भगाया

शिकायत लेकर डीएम दरबार में पहुंचे कार्डधारकों ने किया प्रदर्शन

विकास सोनी

गोण्डा। जिले के वजीरगंज विकास खंड़ के ग्रामसभा तुर्काडीहा (बभनी) के कोटेदार लल्लन मिश्रा पर अपने कई दबंग साथियों अखिलेंद्र उर्फ बबलू, विक्रम, खन्नन तिवारी के सहयोग से कार्डधारकों के साथ अभद्रता करते हुए कोटे की दुकान से भगा देने का आरोप लगाया गया है। कई कार्डधारकों ने जिलाधिकारी के यहां पहुंचकर अपनी फरियाद लगाई है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा के मजरा कलवारन पुरवा के कार्ड धारक अजीज, समी, मेंहदी हुसैन, रमरान, सफर अली, इस्लाम, अब्बास अली, संतोष, छोटकऊ सिंह, संतराम गुप्ता, मो.मुस्तफा, जावेद हुसैन, अजहर हुसैन, रवी कुमार, राजेश, अहसान उल्ला, जगन्नाथ, राजू गुप्ता, विक्रम व शकील अहमद समेत पूरे मजरे के लोग राशन लेने गये थे। बताया जाता है कि कार्डधारकों से पिछले माह मिलने वाले राशन का अंगूठा पहले ही लगवा लिया गया था। वायदा किया था कि इस माह में दोनों महीने का राशन एक साथ देंगे। जब ग्रामीणों ने पिछले महीने का राशन मांगा, तो कोटेदार बौखला गया और अभद्र भाषा से व्यवहार करने लगा। कार्ड धारकों ने विरोध किया तो मारपीट की गई। कार्ड धारकों का आरोप है कि मौके पर कुछ लोग वीडियो और फोटो खींच रहे थे। उनकी मोबाइल भी कोटेदार ने छीन लिया और कहा कि भाग जाओ नहीं तो गोली मार दूंगा। पीड़ित कार्डधारक शिकायत लेकर डीएम को अपनी फरियाद सुनाई। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है। नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस बीच कोटेदार ने शिकायत को निराधार बताया है।

error: Content is protected !!