Gonda News : घोटाले के दोषियों पर हो एफआइआर, CM को भेजा पत्र

प्रदीप पाण्डेय

गोण्डा। इटियाथोक क्षेत्र के लोगों ने जनपद में विद्युतीकरण व नवीनीकरण के नाम पर हो रहे घोटालों के संदर्भ में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि जनपद के मंडलीय अधिकारी के साथ-साथ ठेकेदारों की मिलीभगत से विद्युत सब स्टेशन इटियाथोक के ईस्ट फीडर के नवीनीकरण पर आ रही भ्रष्टाचार की बू को लेकर शिकायत किया गया था, जिस पर विभाग द्वारा यह अवगत कराया गया कि 104 करोड़ रुपए ईस्ट फीडर के नवीनीकरण पर ठेकेदार को बिल आफ क्वांटिटी पर भुगतान किया गया है, परंतु यह भुगतान सिर्फ कागज में कर दिया गया। जमीनी हकीकत पर नवीनीकरण का कहीं कोई कार्य नहीं दिखा। इसकी वजह से आए दिन विद्युत की समस्या को लेकर हाहाकार मचा रहता है। इस सम्बंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए मजिस्ट्रेट से स्थलीय निरीक्षण करवाकर दोषियों को जेल भेजने की मांग की गई है।

error: Content is protected !!