संवाददाता
गोण्डा। जिले के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में आज तड़के एक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण दुकान में रखी हजारों की नगदी सहित लाखों रुपये के कपड़े जलकर खाक हो गए। आसपास के लोगों ने धुआं उठता देखा तो दुकान मालिक को इसकी सूचना दी। शहर के नबीगंज निवासी जियारुद्दीन की कपड़े की दुकान चौक बाजार से सटे मोहल्ले नबीगंज में गली में है। आज तड़के करीब चार बजे अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने धुआं उठता देखा तो हड़कम्प मच गया। तमाम लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। मौके पर पहुँची फायर बिग्रेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने। दुकान मालिक सिरताज आलम ने बताया कि दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। दुकान के अंदर करीब 25 से तीस लाख रुपये का कपड़े थे।