Monday, June 16, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : आशा संभाल रहीं परिवार नियोजन की पूरी जिम्मेदारी

Gonda News : आशा संभाल रहीं परिवार नियोजन की पूरी जिम्मेदारी

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। कोविड-19 के माहौल में भी परिवार नियोजन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने पर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का पूरा जोर है । परिवार कल्याण कार्यक्रमों के बारे में जनजागरूकता और परिवार नियोजन साधनों की लोगों तक उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए आशा कार्यकर्ताओं की फ़ौज को अहम् जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कोरोना के चलते बदली परिस्थितियों में उन्हें जरूरी हिदायतें भी दी गयीं हैं ताकि वह खुद सुरक्षित रहने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित बना सकें। इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परिवार कल्याण कार्यक्रम डॉ मलिक आलमगीर का कहना है कि परिवार कल्याण कार्यक्रम को जनपद में बढ़ावा देने के लिए आशा कार्यकर्ताओं ये निर्देश दिया गया है कि वह उन दम्पत्तियों से जरूर बात करें, जिनको परिवार नियोजन की आवश्यकता है। ऐसे लक्षित दम्पत्तियों को उनकी पसंद के अनुसार गर्भ निरोधक साधनों जैसे-माला-एन, छाया, ई-पिल्स एवं कंडोम उपलब्ध कराना है। इसके अलावा जो महिलाएं अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन की सुविधा लेना चाहती हों, उनको आशा स्वास्थ्य इकाई तक लेकर जाएं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) सत्र के दौरान गर्भ निरोधक गोलियां (माला-एन, छाया) और कंडोम लाभार्थियों को उपलब्ध करायी जायें और जरूरी परामर्श दिया जाए। कार्यकर्ता हर दंपत्ति को प्रेरित करें कि वह गर्भ निरोधक साधन का इस्तेमाल करें ताकि अनचाहे गर्भ और गर्भपात की कोई सम्भावना न रहे क्योंकि अनचाहा गर्भ परिवार के सपनों और संसाधनों को सीमित करता है। उन्होंने कहा कि जनपद की लगभग तीन हजार आशा कार्यकर्ता दस्तक अभियान एवं कोविड-19 सर्वे के काम के साथ-साथ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े को भी सफल बनाने हेतु कड़ी मेहनत कर रही हैं। वह अपने कार्यक्षेत्र के हर घर पर पहुंचकर लोगों के साथ चर्चा करती हैं तथा समुदाय स्तर पर जरूरी जानकारी प्रसारित कर रही हैं।

डॉ मलिक ने कहा कि गृह भ्रमण के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान :

आशा कार्यकर्ता मास्क जरूर लगाएं। हाथों को बार-बार साबुन-पानी से धोएं। कम से कम दो गज की दूरी से बात करें। घर की कुण्डी या दरवाजा न छुएं और न खटखटाएं। आवाज देकर परिवार के सदस्यों को बुलाएं व बात करें।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular