Gonda News : आयुक्त ने किया कोविड अस्पतालों का औचक निरीक्षण

संवाददाता

गोण्डा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने मंडल के जनपद गोण्डा और बलरामपुर के जिला अस्पतालों और कोविड़-19 एल 1 व एल 2 अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के बारे में प्रोटोकॉल प्रबंधन की स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा है कि इमरजेंसी और ट्रामा प्रवेश द्वार पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों के लिए भी प्रोटोकॉल का अनुपालन अनिवार्य है। प्रवेश द्वार पर रोगियों और उनके साथ आए लोगों की प्रारंभिक जाँच कराने के साथ ही आगंतुकों का विवरण रजिस्टर में अंकित किया जाए। आयुक्त ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि सभी लेबल वन अस्पतालों में स्पीकर के साथ सीसीटीवी सक्रिय रहे ताकि वहां से वार्ता भी हो सके। हर स्थानों पर सैनिटाइजर होना चाहिए तथा डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ सक्रिय रहें ताकि अस्पतालों में वायरस फैलाव पर नियंत्रण रहें। आयुक्त ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को इसके लिए अपने-अपने क्षेत्र में दैनिक निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि कहीं भी ढिलाई न होने पाए। आयुक्त ने कहा है कि किसी भी स्तर पर कमी पाए जाने पर उनकी ओर से संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!