Gonda News:शिक्षक कृष्ण गोपाल दूरबार को मिला शिक्षा गौरव सम्मान
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जनपद मे इंकलाब फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे अहम योगदान दे रहे शिक्षक कृष्ण गोपाल दूरबार को शिक्षा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया कि शिक्षक द्वारा इस कोरोना काल मे भी शिक्षा के क्षेत्र लगातार घर घर जाकर बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है। शिक्षा के अलावा इनके द्वारा सामाजिक क्षेत्र मे भी निरन्तर फाउन्डेशन का सहयोग दिया जाता है। मतदाता जागरूकता के लिए शिक्षक ने गांव गांव जाकर नागरिकों को जागरूक किया है।
संरक्षक अजय शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि इंकलाब फाउन्डेशन द्वारा हर क्षेत्र मे ऐसे नागरिकों को सम्मान के माध्यम एक मुहिम चलाई जा रही है, जिससे ऐसे लोगों से समाज को प्रेरणा मिल सके। डाक्टर अनीता मिश्रा ने कहा कि इंकलाब फाउन्डेशन के इस मुहिम से समाजसेवा के क्षेत्र मे सेवा करने से आत्मविश्वास बढ़ता है, जिससे सामाजिक कार्यों को करने के लिए हम निरन्तर सेवारत रहते हैं। इस मौके पर अटेवा जिलाध्यक्ष अमर यादव, युवा समाजसेवी सिद्धार्थ शुक्ला, अंजली पाठक, वंशिका सिंह, दिलीप जायसवाल, निधि त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, विशाल सिंह राठौर, रजनीश पाण्डेय, मुकेश सोनी, जितेन्द्र सिंह, मो. आमिर, संदीप तिवारी, पवन वर्मा, रहमान वारसी, भानु कोहली, राजेश गौतन, सत्यम तिवारी, मो हामिद, ठाकुर राज सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।