Gonda News:शनिवार को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु नामांकन

संवाददाता

गोण्डा। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार (26 जून) को नामांकन दाखिल किया जाएगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि शनिवार 26 जून को कलेक्ट्रेट में सुबह 11 बजे से शाम 03 बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार के साथ एक प्रस्तावक तथा एक समर्थक का आना अनिवार्य होगा। उम्मीदवार को स्वयं का फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र की छायाप्रति नामांकन पत्र के साथ लगाना होगा तथा प्रस्तावक व समर्थक का जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड की छायाप्रति भी लगाना अनिवार्य है तथा मूल प्रमाणपत्र दिखाना होगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को ही नामांकन की समय सीमा समाप्त होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जांच के समय के उम्मीदवार को समस्त अभिलेखों को विशेष रूप से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने के सम्बन्ध में जारी प्रमाण पत्रों को मूल रूप में प्रस्तुत करना होगा। ज्ञातव्य है कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन हेतु मुख्य विकास अधिकारी तथा उपनिदेशक कृषि को एआरओ बनाया गया है।

यह भी पढें : राष्ट्रपति के बेटे ने पिता के खाते से वेश्या को किया 18 लाख का पेमेंट

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!