Gonda News:पृथ्वीनाथ मंदिर का कपाट खुलते ही उमड़ा भक्तों का रेला

शारीरिक दूरी की उड़ाई गई धज्जियां, बिना मास्क के भक्तों ने किया जलाभिषेक

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। पुरुषोत्तम मास के अंतिम सोमवार को जिले के पौराणिक पृथ्वीनाथ मंदिर का कपाट खुलते ही उमड़ी भीड़ ने शारीरिक दूरी के मानकों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। जलाभिषेक के लिए गर्भ गृह में पहुंचने वाले अधिकांश भक्त बिना मास्क के रहे।
कोरोना वायरस को देखते हुए पृथ्वीनाथ मंदिर मार्च माह में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल के आदेश के बाद पुरुषोत्तम मास के अंतिम सोमवार से भक्तों के लिए मंदिर को खोल दिया गया। प्रशासन को इसका अंदाजा नही था कि सोमवार को श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ होगी। मंदिर का कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई। भक्तों ने बिना मास्क पहने एक दूसरे से सटकर जलाभिषेक किया। मन्दिर परिसर व गर्भगृह बम-बम भोले, हर-हर महादेव से गुंजायमान हो गया। मंदिर परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय कुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। सात माह बाद मंदिर का कपाट खुलने से भक्तों में खुशी देखने को मिली। आसपास के कई गांवों के भक्त मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया।

error: Content is protected !!