Gonda News:त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में आरक्षण के लिए प्रशिक्षण शुरू

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 में ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पदों के आरक्षण को लेकर नोडल अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों तथा एडीओ पंचायतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु स्थान व पद के आरक्षण के संबंध में शासनादेश को अच्छे से पढ़ कर दिए गए दिशानिर्देश का अनुपालन करते हुए आरक्षण सूची तैयार किए जाने की कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरान्त सभी नोडल अधिकारियों से इस आशय का शपथपत्र लिया जाएगा कि उनके द्वारा आरक्षण सूची तैयार करने में नियमों का निष्पक्ष ढंग से शत-प्रतिशत पालन किया गया है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि आरक्षण सूची तैयार करने में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की शिकायत की पुष्टि पाई जाती है, तो सम्बन्धित नोडल अधिकारी, बीडीओ तथा एडीओ पंचायत की जिम्मेदारी तय की जाएगी और कठोर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशानुसार निर्भीक, स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि आरक्षण सूची तैयार करते समय नियमों का विचलन कतई न होने पावे, जिससे पंचायत निर्वाचन पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जा सके। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, डीडी पंचायत एसएन सिंह, डीपीआरओ सभाजीत पाण्डेय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, सभी नोडल अधिकारीगण, समस्त खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।

यह भी पढें : एडी बेसिक के आदेश को बीएसए ने किया दरकिनार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!