Gonda News:गेहूं खरीद में नजर न आएं बिचौलिए, अधिकारी होंगे जिम्मेदार-आयुक्त

लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए दिवस निर्धारित कर की जाय खरीद

संवाददाता

गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने मंडल की गेहूॅ खरीद की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि परिवहन ठेकेदारों की नियुक्ति न होने वाले क्रय केन्द्रों पर शीघ्र ही शत-प्रतिशत नियुक्ति हो जाए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष के निर्धारित लक्ष्य से 20 फीसद का लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगामी 30 मई तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित की जाए। आयुक्त ने निर्देशित किया है कि गेहूं खरीद में किसी भी प्रकार की कालाबाजारी एवं किसानों से धन की अवैध वसूली न होने पाए। किसानों के गेहूं मूल्य का नियमानुसार समय पर भुगतान होना चाहिए। देवीपाटन मंडल सम्भाग के प्रत्येक जिले में 02-02 एफपीओ का नियमानुसार प्रस्ताव प्राप्त करके गेहूं खरीद का कार्य कराया जाए। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता न होने पाए तथा किसी स्तर पर बिचौलियों की सक्रियता न रहे। गेहूं खरीद में प्रत्येक क्रय संस्था द्वारा अपने जनपद में केन्द्रवार, संस्थावार साप्ताहिक क्रय लक्ष्य आवंटित कर गेहूं खरीद की जाए तथा उसकी नियमित समीक्षा की जाए।
आयुक्त ने कहा कि गेहूं खरीद में लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए दिन निर्धारित कर उनसे गेहूं की खरीद की जाएए जिससे अधिक से अधिक किसानों को सरकार की योजना से लाभान्वित किया जा सके। प्रत्येक क्रय केन्द्र पर किसानों की सुख सुविधा हेतु पानी, कुर्सियों एवं छाया की व्यवस्था की जाए, जिससे किसानों को अपना गेहू विक्रय करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद की एक सप्ताह बाद पुनः समीक्षा बैठक की जायेगी। बैठक में प्रभारी संभागीय खाद्य नियंत्रक दिनेश शर्मा ने बताया कि गेहूॅ खरीद 2021.22 में अब तक देवीपाटन मण्डल में 395 गेहूॅ क्रय केन्द्र अनुमोदित किए गए हैं, जिसमें जनपद गोण्डा में 114, बलरामपुर में 54, बहराइच में 187 तथा श्रावस्ती जनपद में 40 गेहूॅ क्रय केन्द्र बनाये गये है। रबी विपणन 2021.22 मूल समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूॅ में न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपया प्रति कुन्तल निर्धारित है। जब कि गत वर्ष 2020.21 में गेहूॅ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रूपया प्रति कुन्तल था। प्रभारी सम्भागीय खाद्य नियंत्रक ने बताया कि गेहूॅ खरीद हेतु देवीपाटन मण्डल में खाद्य विभाग, पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस, मण्डी परिषद तथा भारतीय खाद्य निगम सहित कुल छः संस्थाओं को गेहूॅ खरीद हेतु शासन द्वारा नामित किया गया है। इस अवसर पर अपर आयुक्त राकेश शर्मा, प्रभारी संभागीय खाद्य नियंत्रक दिनेश शर्मा, उप निदेशक कृषि मुकुल तिवारी तथा मंडल के अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : वर्तमान पर चीत्कार कर रहा है आजमगढ़

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!