Gonda News:कोविड प्रबंधन संभालने के लिए जिले में भी टीम-नाइन का गठन

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण को संभालने के लिए शासन की तर्ज पर जिले में भी टीम नाइन का गठन किया गया है। हर टीम के जिम्मे अलग-अलग काम होगा और सभी टीमों के अध्यक्षों को शासन को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है, हालांकि सामान्यतयर शासन को पत्राचार जिलाधिकारी के माध्यम से होता है।
डीएम मार्कण्डेय शाही के मुताबिक, मरीजों के साथ ही चुनौतियां भी बढ रही हैं। ऐसे में प्रत्येक कार्य को समय और प्रभावी तरीके से करने के लिए स्पेशल टीम होनी चाहिए ताकि जिम्मेदारी तय की जा सके। बाहर से प्रवासी कामगारों के आने से ग्रामीण इलाकों में भी और अधिक सक्रिय होना पडेगा। इन सब बातों को देखकर ही टीमें गठित कर दी गयी हैं।
टीम एक : सीडीओ शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित यह टीम अस्पतालों में बेड, आक्सीजन और स्टाफ की व्यवस्था सम्बंधी कार्य को देखेगी। इसके अलावा टीकाकरण का सुचारू संचालन भी इसी टीम की जिम्मेदारी है। सीडीओ के अलावा इस टीम में सीएमओ, सीएमएस, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ और डीपीएम सदस्य बनाए गए हैं।
टीम दो : एडीएम राकेश सिंह की अध्यक्षता में गठित इस टीम का काम एंबुलेंस का संचालन, कटोल रूम की समस्त व्यवस्था, रेमेडैसिविर इजेंक्शन की आपूर्ति, होम आइसोलेशन के लोगों को दवा किट पहुंचाना आदि है।
टीम तीन : शासन और राज्य स्तरीय अधिकारियों से समन्वय व पत्राचार, गो स्थलों पर चारे की व्यवस्था, जनपद में अंतर विभागीय समन्वय का काम इस टीम के हवाले है। इसके भी अध्यक्ष सीडीओ हैं।
टीम चार : सीडीओ शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित यह टीम औद्योगिक इकाइयों को संचालन, इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क आदि का काम देखेगी। उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, एलडीएम, ज्वाइंट कमिश्नर व्यापार कर इस टीम के सदस्य हैं।
टीम पांच : सीडीओ शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में ही गठित यह टीम गेंहू खरीद, खाद बीज और कीमतों पर नियंत्रण आदि का काम देखेगी। इस टीम में सीवीओ, सभी एसडीएम, बीडीओ, आरएमओ, उप निदेशक कृषि, डीएसओ सदस्य होंगे।
टीम छह : एडीएम राकेश सिंह की अध्यक्षता में गठित इस टीम का मुख्य कार्य जिले में आक्सीजन की समुचित व्यवस्था करना। शासन और बाहर के टांसपोर्टरों से समन्वय स्थापित करना है। इसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी, एआरटीओ, औषधि निरीक्षक व उपायुक्त उद्योग सदस्य बनाए गए हैं।
टीम सात : इस टीम के अध्यक्ष भी एडीएम होंगे। इसके जिम्मे प्रवासी कामगारों के क्वारनटाइन व्यवस्था करना, बंदी का सख्ती से अनुपालन कराने का काम है। सभी एसडीएम इस टीम के सदस्य हैं।
टीम आठ : एसपी संतोष कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गठित कंटेनमेंट जोन में प्रोटोकाल का पालन कराना, साप्ताहिक बंदी का अनुपालन, कारागार में सफाई, पुलिस लाइन में कोविड केयर सेंटर स्थापित करना आदि इस टीम के जिम्मे है। टीम में एडीएम, पीएसी सेनानायक, अपर पुलिस अधीक्षक, जेल अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट शामिल हैं।
टीम नौ : सीडीओ शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित यह टीम नगरीय और ग्रामीण इलाकों में सैनेटाइजेशन, निगरानी समितियों को सक्रिय करने, पब्लिक एड्रेस सिस्टम को नियमित रूप से संचालित कराने और पेयजल व्यवस्था के लिए जिम्मेदार है। इस टीम में नगर मजिस्ट्रेट, सभी अधिशासी अधिकारी, डीपीआरओ, अधिशासी अभियंता जल निगम शामिल हैं। डीएम ने बताया कि समितियों के अध्यक्ष यथा आवश्यकता किसी भी विशेषज्ञ अथवा अधिकारी को अपनी टीम में शामिल कर सकेंगे।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!