Gonda : MSITM की झोली में गया BBA और BCA का गोल्ड मेडल

कालेज की दो छात्राओं को प्रबंधन ने किया सम्मानित

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 738 महाविद्यालयों को पीछे छोड़ते हुए बीबीए तथा बीसीए का स्वर्ण पदक एक साथ झटककर मीना शाह इंस्टीच्यूट आफ टेक्नालोजी एंड मैनेजमेंट डिग्री कालेज ने जिले का नाम विश्वविद्यालय में रोशन किया है। दोनों स्वर्ण पदक विजेता छात्राओं को शनिवार को कालेज परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। कालेज के प्रबंधक हसन सईद ने बताया कि हजरत महबूब मीना शाह ने वर्ष 1998 में सीमित संसाधनों में इस संस्थान की शुरुआत की थी। संस्था ने प्रारम्भ में डोएक सोसाइटी से ट्रिपल सी और ओ लेवल की मान्यता लेकर कोर्स संचालन शुरू किया। 2005 में जामिया हमदर्द डीम्ड विश्वविद्यालय से बीबीए और बीसीए का तीन वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू किया गया। 2007 में संस्था में प्लेसमेंट सेल स्थापित किया गया, जिसके माध्यम से देश की अनेक नामी गिरामी व बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में यहां के बच्चों का अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है। उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान के बच्चे आज टीसीएस, इंफोसिस, काग्नीजेंट, विप्रो, यूनीफोर आदि में अच्छे पदों पर कार्यरत हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्धता के बाद स्नातक स्तर पर बीसीए और बीबीए की नियमित कक्षाएं शुरू की गईं। उच्च अनुशासन, श्रेष्ठ अध्ययन-अध्यापन, विभिन्न तकनीकी और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम तथा आधुनिक तकनीकों से प्रयुक्त शिक्षा के कारण कालेज के प्रथम बैच (2017) में ही बीसीए की छात्रा कहकशाँ हसन ने विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस सत्र के अधिकतम छात्र/छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कुशल क्रिया-कलापों के परिणाम स्वरूप 2019 में एक बार पुनः बीसीए की छात्रा आंचल मेहर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। साथ ही तकनीकी क्षेत्र की अग्रणी बहुराष्ट्रीय कंपनी विप्रो में चयनित होकर संस्था का नाम रोशन किया। 2021 में संस्था की बीबीए की छात्रा मन्तशा खान ने विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक प्राप्त कर यह सिद्ध किया कि अगर मापदंडों से समझौता किये बिना सही दिशा में सतत प्रयास किया जाय, तो सफलता के किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। सफलता के इस क्रम को आगे बढ़ाते हुये वर्ष 2022 में बीबीए की छात्रा हिमांगी भारती तथा बीसीए की छात्रा शैलजा विश्वकर्मा ने अपने संकाय में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी 738 कालेजों को पीछे छोड़कर सर्वाधिक अंक प्राप्त किया। परिणाम स्वरूप उन्हें 27वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा स्वर्ण पदक से विभूषित किया गया। उन्होंने इन छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावकों व कालेज के शिक्षक शिक्षिकाओं को भी इसके लिए बधाई दी। शनिवार को कालेज में इस अवसर पर छात्राओं को स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि गत वर्ष लगभग 70 से अधिक विद्यार्थियों का चयन विभिन्न बहुराष्ट्रीय नामचीन कंपनियों में हुआ है। 2023 बैच में भी अध्ययनरत विद्यार्थी भी चयनित हो रहे हैं। इस अवसर पर संस्था के अजय टंडन, मोनिका टंडन, सुशांत श्रीवास्तव, तबरेज आलम, अखिलेश पाठक, विभुति मणि त्रिपाठी, राघवेंद्र पाण्डेय, तौकीर आलम, तरूण श्रीवास्तव, उर्फी बेगम, इबारत अली, शिवम् श्रीवास्तव, पूनम रस्तोगी, नूर अली, फरजाना खातून, अब्दुल करीम, आरिफ, जावेद, शीबू, विशाल आदि उपस्थित रहे।

*प्रिय मित्रों*

*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप*

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh

*और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना” और 07 बजे से “गोनार्द वाणी” में सुनें निर्गुण भजन, मध्यान्ह 12 बजे और शाम 06 बजे आरजे कबीर के साथ सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का कार्यक्रम “Hello Gonda”, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया”, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें कार्यक्रम “सुधर्मा”(देवराज इंद्र की सभा का नाम जिसमें अप्सराएं रंगारंग प्रस्तुति देती थीं) में।*

*इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे नील, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।*

*रेडियो अवध ऐप के Schedule पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए हमें शाम 6 से 7 बजे के मध्य 9565000908 पर कॉल कर सकते हैं।*

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : 9452137310 (केवल वॉट्स ऐप मैसेज) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

क्या आप आरजे बनना चाहते हैं?

रेडियो जॉकी (RJ) के रूप में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवक युवतियों के सहयोग के लिए तैयार है रेडियो अवध 90.8! प्रशिक्षण के लिए संपर्क करें : 9554000908

error: Content is protected !!