Gonda : LBS के शिक्षकों ने शुरू किया प्राचार्य का रचनात्मक विरोध
गांधी जयंती पर शिक्षक कक्ष की सफाई करके जताया विरोध
विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने दिया शीघ्र हस्तक्षेप का आश्वासन_प्रो. जितेंद्र सिंह
प्राचार्य की तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे कालेज के शिक्षक_प्रो. मंशाराम वर्मा
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज शिक्षक संघ ने पूर्व घोषित रचनात्मक प्रतिरोध कार्यक्रम के अंतर्गत प्राध्यापक कक्ष की सफाई कर उपलब्ध संसाधनों को व्यवस्थित किया। स्वच्छता के इस क्रम में शिक्षक कक्ष के बाथरूम को साफ करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पुष्यमित्र मिश्र ने कहा कि इतनी गंदगी है। ऐसे में यूटीआई संक्रमण हो जाए तो कौन जिम्मेदार होगा। शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र नाथ मिश्र ने कहा कि यह महाविद्यालय प्रधानमंत्री के नाम पर है और आज उनकी जयंती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वच्छता दर्शन और उसी के अनुरूप वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान हमारी मूल प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि प्राचार्य जी से जून के अंतिम सप्ताह में शिक्षक कक्ष के लिए अनुरोध किया गया था। उन्होंने विलंबतम 30 जुलाई तक व्यवस्थित कर देने का आश्वासन दिया था। प्रबन्ध समिति ने एक माह पूर्व पहल करके कक्ष की रंगाई-पुताई एवं विद्युत का कार्य करवा दी, जबकि आज तक प्राध्यापक कक्ष तैयार नहीं है। महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी नैक की तैयारी में दत्तचित्त हैं। दूसरी ओर प्राचार्य आधारभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
महाविद्यालय शिक्षक संघ की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र नाथ मिश्र, आइक्यूएसी के समन्वयक एवं संगठन के उपाध्यक्ष प्रो. राम समुझ सिंह, प्रभारी मंत्री एवं सह मंत्री संतोष कुमार श्रीवास्तव, रसायन विज्ञान के अध्यक्ष डॉ. पुष्यमित्र मिश्र, मनीष शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर गणित, शिक्षक संघ के सदस्य मनीष मोदनवाल, अवधेश वर्मा, प्रो. मंशाराम वर्मा, पूर्व मंत्री शिक्षक संघ सहित कार्यकारिणी के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और कार्यकारिणी के सदस्यों ने प्राचार्य की कार्यप्रणाली के प्रति असंतोष व्यक्त किया। विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री प्रो. जितेंद्र सिंह ने भी रचनात्मक प्रतिरोध में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर अपने कॉलेज के विकास पर ध्यान देना चाहिए। वर्तमान प्राचार्य की कार्यपद्धति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के शीघ्र हस्तक्षेप का आश्वासन दिया।
विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रो. मंशाराम वर्मा ने स्पष्ट कहा कि प्राचार्य की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके प्रत्येक गलत कार्य का सटीक प्रतिरोध किया जाएगा। प्राध्यापक कक्ष को साफ कर व्यवस्थित करने में जंतु विज्ञान के अध्यक्ष प्रो. मुकुल सिन्हा, प्रो. जे. बी. पाल, अर्थशास्त्र विभाग, प्रो. जय शंकर तिवारी, हिंदी विभाग, डॉ. रवि प्रकाश ओझा, पुनीत कुमार, रसायन विज्ञान, अच्युत शुक्ल, हिंदी विभाग सहित अनेक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कालेज के प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षकों के साथ वार्ता करके समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।