Gonda : सहकार भारती का दो दिनी विभागीय अभ्यास वर्ग प्रारम्भ

प्रदेश में सहकारिता को शुद्ध और मजबूत बनाना है-डा. प्रवीण सिंह जादौन

संवाददाता

गोंडा। सहकार भारती का मुख्य उद्देश्य जनता की आर्थिक सेवा और समाज का आर्थिक उत्थान करने वाली सहकारिता को शुद्ध और मजबूत करना है। यह विचार सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने सहकार भारती देवीपाटन मंडल के सरस्वती विद्या मंदिर सभागार में आयोजित दो दिवसीय विभागीय अभ्यास वर्ग के उद्घाटन अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सहकार भारती सहकारिता क्षेत्र का देश का अग्रणी संगठन है। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक सघ के विभाग प्रचारक सुरजीत ने कहा कि सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव ईनामदार ने संस्कारवान लोगों को सहकारिता से जोड़कर आर्थिक स्वावलंबन के लिए सहकार भारती की स्थापना वर्ष 1978 में की थी। आज सहकार भारती देश के सभी राज्यों व जनपदों में फैल चुका है। विभाग प्रचारक सुरजीत, उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सदस्य डा. ओपी मिश्र, सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डा प्रवीण सिंह जादौन, प्रदेश उपाध्यक्ष हिरेंद्र मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता, लक्ष्मण राव ईनामदार के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारकों के प्रदेश के साथ मंच पर उपस्थित लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रखंड के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।
डा. ओपी मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि सहकार भारती की भारतीय जीवन पद्धति संस्कृति और संस्कार में सहकारिता का समावेश है। सहकारिता आपसी सहयोग का ही स्वरूप है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सहकार भारतीय अपने विभिन्न स्वावलंबन अभियान के तहत राष्ट्र के विकास में सहायक भूमिका का निर्वहन कर रही है। देवीपाटन मंडल के संयोजक रवि प्रताप सिंह ने बताया कि सहकार भारती के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन सहकारिता के माध्यम से आर्थिक रूप से सक्षम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहकार भारती का मुख्य उद्देश्य जनता की आर्थिक सेवा और समाज का आर्थिक उत्थान करने वाली सहकारिता को शुद्ध और मजबूत करना है। उद्घाटन समारोह में सहकार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष हिरेंद्र कुमार मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश संपर्क प्रमुख अशोक कुमार शुक्ला, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अभिषेक शुक्ला, आरएसएस गोंडा के जिला प्रचारक आकाश, सेवा भारती के संगठन मंत्री आनंद, जिला प्रचारक मंडल के सह संयोजक संजय कुमार, बलरामपुर जनपद के अध्यक्ष अजय सिंह, संगठन प्रमुख राम केवल यादव, जिला महामंत्री अजय सैनी, जिला महिला प्रमुख संगीता सैनी, बहराइच के जिलाध्यक्ष मोहन अवस्थी, संगठन प्रमुख सुरजीत गुप्ता, जिला महामंत्री रीतेश सिंह, गोंडा जनपद के जिला महामंत्री नीरज मिश्रा, जिला संगठन प्रमुख शैलेंद्र मिश्र, जिला महिला प्रमुख विमला मिश्रा, विनोद कुमार सहित जनपद के सहकार भारती के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक

error: Content is protected !!