Gonda : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में एक की मौत, चार जख्मी
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज रात हुए एक सड़क हादसे में कार से दिल्ली जा रहे दो परिवारों के पांच लोग जख्मी हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नवाबगंज थाने की पुलिस ने उन्हें अयोध्या के श्रीराम चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। सभी कार सवार बिहार के मुजफ्फर पुर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने देर रात ‘हिन्दुस्तान डेली न्यूज’ को बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार संख्या बीआर 30/डब्लू 6032 पर सवार होकर पांच लोग मुजफ्फरपुर (बिहार) से दिल्ली जा रहे थे। शुक्रवार की देर रात लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लोलपुर गांव के समीप ट्रक संख्या यूके08 सीबी 0389 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए कार में टक्कर मार दिया। परिणाम स्वरूप कार में सवार निवेदिता सिंह (47) पत्नी अमर प्रकाश, अमर प्रकाश (50) पुत्र मदन मोहन प्रसाद, अदिति (19) पुत्री अमर प्रकाश, मुकुंद शाही (72) पुत्र राज किशोर प्रसाद व निर्मला शाही (66) पत्नी मुकुंद शाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची नवाबगंज थाने की पुलिस ने घायलों को अपने वाहन से श्री राम अस्पताल अयोध्या ले जाकर भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान अमर प्रकाश की मृत्यु हो गई। अन्य घायलों का गंभीर अवस्था में उपचार चल रहा है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने घटना से संबंधित ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। यातायात सुचारू रूप से चालू है।
यह भी पढें : दाह संस्कार से घर लौट रहे लोगों से भरा DCM पल्टा, दो दर्जन जख्मी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310