Gonda : मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू, विशेष तिथियां तय
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि वर्तमान समय में अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2023 के आधार पर विधानसभा की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष सुक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहा है, जिसमें जनपद के ऐसे सामान्य रूप से निवास करने वाले पात्र व्यक्तियों जिनकी आयु 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की हो जायेगी, उनके नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किये जाएंगे। इसके अतिरिक्त ऐसे भी सामान्य नागरिक जिनका नाम किन्हीं कारणों से निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है, वे भी अपना दावा आवेदन फार्म-6 में भरकर दे सकते हैं। इसी प्रकार निर्वाचक नामावली की किन्हीं प्रविष्टियों के सापेक्ष आक्षेप फार्म सात, किन्ही प्रविष्टियों में संशोधन या उसी विधानसभा के अन्तर्गत अन्य स्थान परिवर्तन के लिए फार्म-आठ में अपना दावा आवेदन अपने क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में या अपने मतदेय स्थल के बीएलओ को प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी करते हुए विशेष अभियान की चार तिथियां 12 नवम्बर (शनिवार), 20 नवम्बर (रविवार), 26 नवम्बर (शनिवार) तथा 04 दिसम्बर (रविवार) भी निर्धारित किया है। उन्होंने इस विशेष अभियान की तिथियों में समस्त बीएलओ को अपने मतदेय स्थलों पर प्रातः 10 बजे से सायं चार बजे तक अनवरत उपस्थित रहकर दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 09 नवम्बर को कर दिया गया है। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 08 दिसम्बर 2022 है। उन्होंने जनपद के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा प्रबुद्ध नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह अपनी सुदृढ़ साझेदारी सुनिश्चित करते हुए इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी