Gonda : बिसुही दिखा रही आंख, अधिकारियों ने बांटा लंच पैकेट
प्रदीप पांडेय
गोंडा। जिले में करीब एक सप्ताह से हो रही बरसात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह लोगों के घरों समेत रास्तों में जलभराव से जनमानस परेशान है। इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत इटियाथोक कस्बे से सटे तेलियानी कानूनगो व आसपास के ग्रामों में बिसुही नदी के पानी ने लोगों के घरों व रास्तों पर कब्जा कर लिया है। हर तरफ यहां जल ही जल नजर आने से स्थानीय लोग परेशान हैं। डीएम के निर्देश पर रविवार की देर शाम एडीएम सुरेश कुमार सोनी, एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार सिंह व जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय संग गांव में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितां को लंच पैकेट का वितरण किया। अधिकारियों ने इस दौरान पीड़ितों से उनका हाल जाना व समस्या भी सुनी। बता दें कि बिसुही नदी के पानी से क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। तेलियानी रोड, तेलियानी कानूनगो, नसीमाबाद, मैसरपुरवा समेत आसपास के ग्रामों में सैकड़ों घरां सहित रास्तों पर भीषण जलभराव से लोगां को भारी दिक्कत है और जनमानस में जिम्मेदारों के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है कि क्षेत्र में कई दिनों की बरसात से किसानों की फसले जलमग्न होकर खेतो में गिरकर खराब हो रही है। साथ ही ग्रामीण इलाकों की बिजली आपूर्ति भी चरमरा गई है। क्षेत्र की जर्जर सड़कों के गड्ढों में कीचड़ व जलभराव से आवागमन बाधित हो रहा है। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर स्कूल बंद होने से विद्यार्थी स्कूल नहीं जा पा रहे है। कुल मिलाकर अक्टूबर माह की इस बरसात ने सभी को परेशान कर रखा है।
इस बीच इटियाथोक-गोंडा मुख्य मार्ग पर स्थिति बिसुही नदी का पानी खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है। पानी का बहाव ऐसे ही रहा तो कभी भी इस मार्ग पर आवागमन बंद होने की आशंका बनी हुई है। दिनों दिन बिसुही नदी में पानी के साथ साथ बहाव भी बहुत तेज बढ़ रहा है। बाढ़ की स्थिति भयावह होने के बाद भी अभी भी सरकारी तंत्र सक्रिय नहीं हुआ है। बिसुही नदी के पानी का बहाव इतना तेज है कि इटियाथोक के करीब एक दर्जन गांव को अपने आगोश में ले लिया है। क्षेत्र के कई गांव बाढ के पानी में डूब चुके हैं। सबसे भयावह स्थिति इटियाथोक के तेलयानी मार्ग की है। मार्ग पर कमर तक पानी बह रहा है। लोग इसी पानी से अपने घरों तक बड़ी मशक्कत के बाद पहुंचते है। इस मार्ग पर अच्छी खासी आबादी है। लोगों के मकान भी पानी में डूब चुके है। लोगों को खाने पीने के साथ-साथ रात्रि विश्राम में बड़ी दिक्कत हो रही है। क्षेत्र के परसिया बहोरीपुर, एकडंगा पुरवा सहित आसपास के कई गांव और मजरे को बारिश के पानी ने जलमग्न कर दिया है। लोगों ने अपने जानवर को दूसरी जगह ऊंचे स्थान बांध दिया है।
यह भी पढें : हाई वोल्टेज करंट से किशोर की मौत, दो जख्मी, मुकदमा दर्ज
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक, मोबाइल 09452137310