Gonda : पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आपसी रंजिश के कारण एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चार फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक सदर सुश्री शिल्पा वर्मा ने बताया कि जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेखुई गांव निवासी अनिल कुमार और अखिलेश आदि के मध्य पिछले दिनों हुए विवाद में मारपीट की गई थी। प्रकरण में अखिलेश की तरफ से अनिल कुमार समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। बुधवार की देर शाम आवश्यक कार्यवश बाजार जाते समय अनिल कुमार को रास्ते में पकड़कर अखिलेश आदि आधा दर्जन लोगों ने पेड़ से बांधकर पिटाई कर दिया। किसी प्रत्यक्षदर्शी ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस सम्बंध में अनिल की तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर अखिलेश व राम केवल को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ ने बताया कि फरार चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।

फेरी की आड़ में अपराध करने वाले पांच गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने फेरी लगाने की आड़ में अवैध रूप से गांजा, तमंचा व कारतूस बेंचने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार की देर शाम मनकापुर थाने की पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग के पास से संदिग्ध अवस्था में पांच संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर जामा तलाशी के दौरान 10.600 किग्रा. गांजा, तीन तमंचा व चार कारतूस बरामद किया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे फेरी लगाकर कपड़ा बेंचने के आड़ में गांजा, देशी तमंचा व कारतूस बेंचने का धंधा करते हैं। उनकी पहचान मुजफ्फर नगर के मीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम संभलहेड़ा निवासी मो. नसीम उर्फ वसीम कुरैशी, मो. तौसीम उर्फ काला, नवाब अली, व ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम तेवड़ा निवासी दानिश और बलरामपुर के सादुल्ला नगर थाना क्षेत्र के जिगनी मद्दौ भट्ठा निवासी लड्डन के रूप में हुई है। एएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्रित की जा रही है। बताया जाता है कि उनमें से कई के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जा चुकी है।

error: Content is protected !!