Gonda : पुलिस लाइन में भव्य दीक्षांत परेड आयोजित

पुलिस बल में शामिल 256 अग्नि शमन आरक्षी जनसेवा को तैयार

संवाददाता

गोंडा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में अग्नि शमन विभाग के 256 रिक्रूट आरक्षियों के छह माह के प्रशिक्षण सत्र के समापन पर शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में भव्य दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर जुगुल किशोर के आगमन पर सर्वप्रथम परेड द्वारा सलामी दी गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मान प्रणाम ग्रहण किया तथा रिक्रूट आरक्षियों द्वारा पूर्ण साज-सज्जा व उत्साह के साथ टोलीवार मार्च पास्ट किया गया। तत्पश्चात पुलिस उप महानिरीक्षक फायर ने समस्त रिक्रूट आरक्षियों को पद एवं गोपनीयता के साथ सदैव सत्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं निष्पक्षता से जनसेवा करने की शपथ दिलाई। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस परिवार से जुड़ने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षण के दौरान आंतरिक व वाह्य विषयों की परीक्षाओं में मानसिक एवं शारीरिक दक्षता के बेहतर प्रस्तुतीकरण के लिए रिक्रूट आरक्षी शिवेन्द्र शर्मा को सर्वांग सर्वाेत्तम पुरस्कार, वाह्य विषयों, शारीरिक प्रशिक्षण तथा साक्षात्कार में रिक्रूट आरक्षी अमित कुमार को व अन्य रिक्रूट आरक्षियों को विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दीक्षांत परेड के दौरान प्रथम परेड कमांडर रवि यादव, द्वितीय परेड कमांडर करुणानिधि व तृतीय परेड कमांडर सनोज वर्मा रहे। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस उप महानिरीक्षक फायर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी लाइन सौरभ वर्मा, क्षेत्राधिकारी मनकापुर संजय तलवार, क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक मुन्ना उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह, प्रशिक्षक, आईटीआई पीटीआई, अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण व रिक्रूट आरक्षियों के परिजन उपस्थित रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!