Gonda : धर्म की स्थापना के लिए अवतरित होते हैं भगवान
संवाददाता
गोंडा। जिले मुख्यालय पर ठठेरी बाजार में लक्ष्मी ड्रेसेज परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस कथा व्यास पंचवटी आश्रम रिसिया के पीठाधीश्वर रविशंकर महाराज ने गजेन्द्र मोक्ष व वामन अवतार के प्रसंग में भगवान के अवतार के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान धरती पर पाप अनाचार बढ़ जाने पर धर्म की स्थापना के लिए अवतार लेते हैं। कथा की पावन मन्दाकिनी में श्रोताओं को भिगोते हुए कथा व्यास ने कहा कि भागवत कथा में भगवान के कुल 24 अवतार लेने की बात कही गई है, जिसमें 14 अंश अवतार और 10 प्रत्यक्ष पूर्ण अवतार लिया है। भगवान के अवतार का अर्थ है भक्तों की रक्षा के लिए उतरना। भगवान मानव समाज को धर्माचरण बनाने के लिए इस धरा धाम पर अवतार ग्रहण करते हैं। जब कंस का अत्याचार बढ़ गया, पृथ्वी पाप के अनाचार से दुखी हो गई, तब भगवान श्री कृष्ण 16 कलाओं से युक्त होकर इस धरा धाम पर अवतार लिया। गीता में उल्लेख है कि भगवान के अवतार के तीन प्रयोजन हैं-पहला साधु पुरुषों की रक्षा करना, दूसरा पापियों का वध करना और तीसरा धर्म की स्थापना करना। उन्होंने सनातन धर्म प्रेमियों का आह्वान किया कि व्यक्ति के जीवन के भी तीन लक्षणों का समावेश होना चाहिए। अपने से कमजोर व्यक्ति की रक्षा, दूसरा धर्म की रक्षा के लिए प्रतिकार का साहस और तीसरा धर्म स्थापना का आजीवन संकल्प लेना चाहिए। चतुर्थ दिवस की कथा में बाबा दुखहरणनाथ के महंत रुद्रनाथ गिरी ने कथा व्यास रविशंकर गुरुजी का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। कथा आयोजक कैलाश नाथ गुप्ता के परिवार की ओर से महंत जी को सम्मानित कर कथा में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया। कथा में उपस्थित मुख्य जजमान के साथ ही समाजसेवी संदीप मेहरोत्रा, शैलेंद्र गुप्ता, सोनू, मोनू, संगीता गुप्ता, भूपेंद्र गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता, डॉ रमाशंकर गुप्ता, प्रीति गुप्ता, प्रोफेसर अरविंद शर्मा, रेखा शर्मा, दीपा मेहरोत्रा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता, डॉ. अनिल कुमार, अमित गुप्ता, हरगोविंद अग्रवाल, चंदन, आशीष मोदनवाल, लालजी मोदनवाल व राम जी मोदनवाल उपस्थित रहे।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी