Gonda : आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी गति पर फटकार
प्रदीप पांडेय
गोंडा। जिले के इटियाथोक ब्लाक सभागार में शनिवार दोपहर में एडीओ पंचायत परमात्मा दीन ने पंचायत सहायकों संग खास बैठक आयोजित की। आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी गति पर उन्होंने पंचायत सहायकों को फटकार लगाई और जल्द सुधार न होने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने ग्रामो में कैंप लगाकर अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सभी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे गांव जिसमें सबसे ज्यादा अंत्योदय परिवार और पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित हैं, अभियान चलाकर शत-प्रतिशत कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि किसी गांव में कोई पंचायत सहायक कार्ड बनाने का लक्ष्य पूर्ण नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी पंचायत सहायकों के अन्य विभागीय कार्याे की समीक्षा हुई और उनके अभिलेख देखे गए। इस अवसर पर ब्लाक के आरोग्य मित्र अतुल शर्मा, खंड प्रेरक रामजन्म वर्मा और कपिल द्विवेदी सहित अनेक पंचायत सहायक मौजूद रहे। एडीओ पंचायत ने बताया कि पूर्व सूचना के बावजूद कई पंचायत सहायक बैठक से अनुपस्थित रहे, जिनके खिलाफ जिले को लिखा पढ़ी की जाएगी।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी