Gonda-चारा काटने निकले मासूम बालक की नाले में डूबकर मौत

गोण्डा। घर से जानवर का चारा काटने निकले एक बच्चे की पैर फिसलने से नाले में डूब कर मौत हो गई। उनके साथ गए अन्य बच्चों के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीण कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को नाले से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । 
कर्नलगंज कोतवाली के चौकी भभुआ के ग्राम पंचायत महुवर के मजरा रमवापुर में सोमवार की दोपहर में 11 वर्षीय सूरज अपने घर से अपने कुछ अन्य साथियों के साथ जानवर का चारा काटने निकलना था। सूरज की करई नाला में पैर फिसलने से डूब कर मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतक सूरज के पिता शिव भगवान गोस्वामी ने बताया कि सुबह मेरा लड़का घर से जानवर का चारा काटने के लिए निकला था। करई नाला पार करते समय पैर फिसल जाने से उसी में डूब गया। गांव वालों की मदद से उसे बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज कृपा शंकर कनौजिया ने सोमवार को बताया कि मौके पर चौकी प्रभारी भभुआ को भेजा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अन्य विधिक  कार्रवाई कर रही है ।   

error: Content is protected !!