Etawa News:12.50 लाख के घोटाले में लेखाकार समेत पांच पर मुकदमा

देवेश शर्मा

इटावा। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कागजों पर पौधारोपण दिखाकर साढ़े 12 लाख रुपये का घोटाला करने के आरोपित लेखाकार, लेखा सहायक मनरेगा के साथ ही तीन फर्मो के संचालकों पर धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इससे पहले पशु टीन शेड के मामले में लाखों के घोटाले के मामले में महज आठ दिन पहले ही लेखाकार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। विकास खंड ताखा में लाकडाउन के दौरान कागजों पर 17 ग्राम पंचायतों में साढे़ 12 लाख रुपये का पौधरोपण के नाम पर मनरेगा का धन डकार लिया गया। पूरे मामले को जब मीडिया ने परत दर परत खोला तो सीडीओ राजा गणपति आर. ने जांच के आदेश दिए।

error: Content is protected !!