Balrampur News : देवीपाटन मेले में इस बार किए जा रहे हैं विशेष प्रबंध

70 प्राइवेट बसें चलाएगा प्रशासन, रोडवेज की बसें भी होंगी संचालित

मेले में बलरामपुर और पचपेड़वा से बुलाए जाएंगे सफाई कर्मचारी

मंहत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तैयारियां को दिया गया अंतिम रूप

संवाददाता

बलरामपुर। देवीपाटन मंदिर में दो अप्रैल से प्रारंभ हो रहे चैत्र नवरात्रि मेले को सकुशल, सुचारु रूप से संपन्न कराए जाने हेतु महंत देवीपाटन मंदिर मिथिलेश नाथ योगी अध्यक्षता में बैठक देवीपाटन मंदिर सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल उपस्थित रहे। बैठक में मेले में सुरक्षा व्यवस्था, मजिस्ट्रेट की तैनाती, रैन बसेरा, सड़क एवं मार्ग की मरम्मत, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, कूड़ा प्रबंधन, कोविड-19 से बचाव बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मेले को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे, मेले के ओवर ऑल इंचार्ज एसडीएम तुलसीपुर होंगे। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मेले में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगी। अन्य जनपदों से भी पुलिस बल व पीएसी की तैनाती की जाएगी। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई। मेले में पर्याप्त संख्या में महिला सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। मेले में भारी संख्या में दर्शनार्थियों के आवागमन के दृष्टिगत भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। मेले में अग्निशमन गाड़ी तैनात रहेगी। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मंदिर परिसर के अंदर व बाहर के रास्तों को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा मेले के दौरान दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाए जाने वाले रैन बसेरे में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया। मंदिर को आने वाले सभी संपर्क मार्ग की मरम्मत किए जाने का निर्देश से अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया गया। मेले के दौरान 24 घंटे विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने, मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली के तार की मरम्मत किए जाने एवं मरम्मत के पश्चात सर्टिफिकेट प्रदान किए जाने का निर्देश से अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया गया। मेले के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण होगी। साफ सफाई हेतु नगर पालिका/पंचायत तुलसीपुर, पचपेड़वा, बलरामपुर से पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त डीपीआरओ द्वारा भी सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी सेक्टरवार लगाई जाएगी जिसकी निगरानी सुपरवाइजर द्वारा की जाएगी। दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था की जाएगी। एआरटीओ ने बताया कि 70 प्राइवेट बसें गोंडा, बहराइच, जरवा सिद्धार्थ नगर मार्ग पर लगाई जाएंगी तथा अस्थाई बस अड्डा भी बनाया जाएगा, किराया सूची एवं समय सारणी बैनर इत्यादि लगाए जाएंगे। एआरएम रोडवेज ने बताया कि पर्याप्त संख्या में सरकारी बसें लगाई जाएंगी। चिकित्सा व्यवस्था हेतु मंदिर में आस्थाई अस्पताल बनाया जाएगा, जहां पर दो एंबुलेंस तैनात रहेंगी एवं पर्याप्त संख्या में डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे। मेले के दौरान लगातार फागिंग कराई जाएगी। दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए मेले में व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा सभी संबंधित अधिकारी सौपे गए दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करते हुए मेले सकुशल संपन्न कराएंगे। सभी अधिकारी मेले में लगाए गए अधीनस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी की निरंतर निगरानी करेंगे। ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दुबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील कुमार, अधिशासी अधिकारी तुलसीपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, एआरटीओ, एआरएम रोडवेज व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

एक अपील

प्रिय साथियों,
जैसा कि आप अवगत हैं कि इन दिनों देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स से सम्बद्ध जिला इकाई गोण्डा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पुनर्गठन की प्रक्रिया प्रचलित है। पत्रकारों के इस विशिष्ट समूह को मुख्यालय के लगभग सभी वरिष्ठ पत्रकारों का समर्थन व सहयोग प्राप्त है। संगठन की प्रदेश इकाई द्वारा जानकी शरण द्विवेदी (9452137310) के संयोजन में एक संयोजक मण्डल का गठन किया गया है, जिसमें उमा नाथ तिवारी (7398483009) व राज कुमार सिंह (8318482987) शामिल हैं। सदस्यता अभियान शुरू हो चुका है। यूनियन के वरिष्ठ साथियों के पास संगठन का फार्म उपलब्ध है। जिन पत्रकार मित्रों को हमारे संगठन की सदस्यता लेनी है, वे सदस्यता फार्म को पूर्ण रूप से भरकर पासपोर्ट आकार की एक फोटो, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की फोटो कापी के साथ 400 रुपए जमा करके सदस्य बन सकते हैं। शर्त यह है कि इच्छुक व्यक्ति किसी समाचार पत्र, चैनल अथवा पोर्टल से सक्रिय रूप से जुड़ा हो। हम आपको यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि भावी संगठन पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ने और उन्हें सम्मान दिलाने में सफल होगा। यहां यह बता देना समीचीन होगा कि हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी मल्लिकार्जुनैया जी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी जी तथा राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पाण्डेय जी हैं। मल्लिकार्जुनैया जी का कन्नड़ पत्रकारिता में बड़ा नाम है। वह कनार्टक राज्य से हैं। हेमंत जी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और सम्प्रति राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हैं। परमांनद जी देश की राजधानी दिल्ली के निवासी तथा उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता भी हैं, जो हमेशा न्यायालय में पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ते रहते हैं।

जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!